उत्तराखंड पुलिस | राष्ट्रपति का पुलिस पदक | Friend Police

 मुख्यालय    पुलिस    महानिदेशक,   उत्तराखण्ड।


भारत के महामहिम राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस-2023 के अवसर पर निम्न पुलिस अधिकारियों को विशिष्ट सेवाओं के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक” एवं सराहनीय सेवाओं के लिए “पुलिस पदक” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गई है।




विशिष्ट सेवा के लिए “राष्ट्रपति का पुलिस पदक”


डॉ0 वी मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड


सराहनीय सेवा के लिए “पुलिस पदक”


श्री राकेश चन्द्र देवली, अपर पुलिस अधीक्षक माननीय मुख्यमंत्री सुरक्षा, उत्तराखण्ड

श्री श्यामदत्त नौटियाल, पुलिस उपाधीक्षक, पौड़ी गढ़वाल।




श्री पंकज गैरोला, पुलिस उपाधीक्षक, हरिद्वार।




श्री अमीर चन्द्र, मुख्य आरक्षी, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर, ऊधमसिंहगनर।




श्री गिरवर सिंह रावत, उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।


श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने समस्त पदक विजेताओं को शुभकामनाएँ दी हैं।


मीडिया सेल,

पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड।

उत्तराखंड पुलिस, विशिष्ट सेवा के लिए "राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक" प्रदान किये | Friend Police

उत्तराखंड पुलिस | भारत के मा० राष्ट्रपति द्वारा गणतंत्र दिवस - 2023 के अवसर पर अग्निशमन एवं आपात सेवा विभाग उत्तराखण्ड के निम्नलिखित अधिकारियों / कर्मचारियों को विशिष्ट सेवा के लिए "राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक" तथा दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिए “अग्निशमन सेवा पदक" प्रदान किये जाने की घोषणा की गई है :-


Devendra Singh Negi, FSSO, Rudraprayag

विशिष्ट सेवा के लिये "राष्ट्रपति का अग्निशमन सेवा पदक"

1- श्री देवेन्द्र सिंह, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, नियुक्ति जनपद- जनपद रूद्रप्रयाग। जन्मतिथि - 08-01-1968 भर्ती तिथि- 05-11-1989, दिनाँक 15-04-2005 को फायर सर्विस चालक के पद पर पदोन्नति, दिनाँक 11-06-2021 को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नति । वर्ष 2016 में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये "अग्निशमन सेवा पदक मिला है।


Pratap Singh Rana, FSSO, Haridwar

2- श्री प्रताप सिंह राणा, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, जनपद- हरिद्वार। जन्मतिथि- 18-11-1964, भर्ती तिथि- 03-05-1988, दिनाँक 15-04-2005 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति, दिनाँक 10-07-2020 को अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के पद पर पदोन्नति । वर्ष 2014 में गणतन्त्र दिवस के अवसर पर दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये "अग्निशमन सेवा पदक मिला है।


दीर्घ एवं सराहनीय सेवा के लिये "अग्निशमन सेवा पदक"


1- श्री श्याम सिंह, लीडिंग फायरमैन वर्तमान नियुक्ति जनपद- चम्पावत जन्मतिथि- 10-10-1964, भर्ती तिथि- 20-03-1987 दिनाँक 29-05-2017 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति ।


Dinesh Chandra Pathak, LFM, Bageshwer

2- श्री दिनेश चन्द्र पाठक, लीडिंग फायरमैन वर्तमान नियुक्ति जनपद- बागेश्वर जन्मतिथि- 10-08-1967, भर्ती तिथि- 20-03-1987, दिनाँक 19-09-2018 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति


Laxman Singh Negi, LFM, Udham Singh Nagar

3- श्री लक्ष्मण सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन वर्तमान नियुक्ति जनपद - ऊधमसिंहनगर जन्मतिथि- 15-06-1967, भर्ती तिथि- 01-02-1986, दिनाँक 01-07-2017 को लीडिंग फायरमैन के पद पर पदोन्नति



Shyam Singh, LFM, Champawat



FRIEND POLICE 

___________________________________X______________________________________

सेवानिवृत्त हुए श्री दिनेश चन्द्र ममगाई (अपर उपनिरीक्षक) और श्री बादर सिंह नेगी (कॉस्टेबल) | उत्तराखंड पुलिस | Friend Police

 

#HappyRetirement 

दिनांक 31.01.2023 को अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के फलस्वरूप सेवानिवृत्त हुए श्री दिनेश चन्द्र ममगाई (अपर उपनिरीक्षक) और श्री बादर सिंह नेगी (कॉस्टेबल) को एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा अन्य पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में दी गई यादगार विदाई। फूल माला व स्मृति चिन्ह देकर साझा किए यादगार पल। पुलिस विभाग में लंबी सेवा देने के उपरान्त आज बेल्ट फोर्स से ससम्मान विदा होकर सम्मिलित होगें अपने परिवार संग।


उक्त अवसर पर एसपी क्राइम श्रीमति रेखा यादव, एसपी देहात श्री स्वपन कुमार, एसपी सिटी श्री स्वतंन्त्र कुमार, क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर/ऑप्स सुश्री निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी सदर श्री बहादुर सिह चौहन, क्षेत्राधिकारी मंगलौर श्री पंकज गैरोला, क्षेत्राधिकारी लक्सर श्री विवेक कुमार, एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

केशव पुरम दुर्घटना मामले में 5 आरोपी व्यक्तियों को पकड़ा | Delhi Police | Friend Police

 DELHI POLICEPRESS RELEASE

28.01.23 को दिल्ली के योग्य पुलिस आयुक्त श्री. संजय अरोड़ा, आईपीएस ने पीएस केशव पुरम के सतर्क पीसीआर स्टाफ को उनके समय पर, अच्छी तरह से समन्वित और तेज प्रतिक्रिया के लिए प्रेरित करने के लिए पीएस केशव पुरम का दौरा किया, जबकि केशव पुरम दुर्घटना मामले में 5 आरोपी व्यक्तियों को पकड़ा और आपत्तिजनक वाहन को रोका।

27.01.23 को लगभग 3 बजे, एक कार मेक- टाटा जेस्ट ने प्रेरणा चौक, कन्हैया नगर, दिल्ली में एक स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवारों में से एक हवा में उछलकर कार की छत पर जा गिरा और बाद में सड़क पर गिर गया। एक अन्य सवार ने भी हवा में ऊंची छलांग लगाई और कार के विंडशील्ड और बोनट के बीच फंस गया, जो टक्कर के प्रभाव से खुल गया। स्कूटी भी कार के बंपर में फंस गई। आपत्तिजनक वाहन के चालक ने अपनी कार को रोकने के बजाय मौके से भागने की कोशिश में इसे इंद्रलोक की ओर बढ़ा दिया।


पीसीआर वैन के कर्मचारियों ने इस घटना को देखा और आपत्तिजनक वाहन का पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मचारी अर्थात् एचसी सुरजीत सिंह और सीटी। पीएस केशव पुरम के राम किशोर ने तुरंत कार्रवाई की और 11 सेकंड के भीतर घटनास्थल से लगभग 350 मीटर की दूरी पर आपत्तिजनक वाहन को रोकते हुए सतर्कता और तेज प्रतिक्रिया की तीव्र भावना प्रदर्शित की और चालक सहित दो आरोपी व्यक्तियों परवीन @ सिल्ली एस / को गिरफ्तार किया। कृष्ण नगर निवासी गली नंबर 157, गणेशपुरा, त्रिनगर, दिल्ली उम्र 20 साल और दिव्यांश पुरी पुत्र बलराज पुरी निवासी एए ब्लॉक, शालीमार बाग, दिल्ली उम्र 20 साल।


इस बीच, उन्होंने अन्य पीसीआर वैन और स्थानीय पुलिस पर तैनात कर्मचारियों को भी सूचित किया। पीसीआर स्टाफ, एएसआई अजब सिंह और पीएस केशव पुरम के एचसी अमित ने भी अच्छी तरह से समन्वय किया और बिना समय बर्बाद किए दोनों घायलों को तुरंत अस्पताल में स्थानांतरित करके कर्तव्य के प्रति अनुकरणीय समर्पण प्रदर्शित किया।

 


इस संबंध में, थाना केशव पुरम में एक मामला प्राथमिकी संख्या 154/23 धारा 304/304ए/338/279/34 आईपीसी, 50/177 डीएमवीआर और 39/192 एमवी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया था और जांच के दौरान, 03 और आरोपी व्यक्ति (ओम भारद्वाज, हर्ष मुद्गल और देवांश, सभी उम्र 19 वर्ष) को थाना केशव पुरम की टीम ने एएसआई विकास और सीटी सहित गिरफ्तार किया था। विकास राणा। पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी छात्र हैं और एक शादी समारोह में शामिल होकर घूम रहे थे. मेडिकल जांच के दौरान, यह माना गया कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे। आरोपियों ने कार रोकने और उनकी मदद करने के बजाय पीड़ितों को करीब 350 मीटर तक घसीटा। आपत्तिजनक वाहन की नंबर प्लेट भी विकृत पाई गई (आगे का नंबर हटा दिया गया और पीछे वाला ढंका हुआ)।



दोनों पीड़ितों की पहचान कैलाश भटनागर पुत्र शंकर लाल भटनागर निवासी ए ब्लॉक शास्त्री नगर, दिल्ली, उम्र 41 वर्ष और सुमित खारी पुत्र लेफ्टिनेंट सचिन खारी निवासी गांव खानपुर जप्ती, लोनी गाजियाबाद यूपी, उम्र- के रूप में हुई है। 21 साल। दोनों एक जींस बनाने की फैक्ट्री में काम करते हैं। पीड़ित कैलाश भटनागर ने दम तोड़ दिया और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया और पीड़ित सुमित खारी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

पीएस केशव पुरम के एमपीवी स्टाफ ने बड़ी तत्परता के साथ और अच्छी तरह से समन्वित तरीके से तेजी से काम किया, जबकि आपत्तिजनक वाहन को रोका और घायल व्यक्तियों को अस्पताल में स्थानांतरित किया। योग्य सीपी/दिल्ली ने अपने कर्मचारियों की सराहना की और एचसी सुरजीत सिंह और सीटी को सम्मानित किया। राम किशोर को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार 10,000 / - प्रत्येक और एएसआई अजब सिंह, एएसआई विकास, एचसी अमित और सीटी। विकास को रुपये के नकद इनाम के साथ। कर्तव्य के प्रति समर्पण के अपने अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रत्येक को 5,000/- रुपये, इस प्रकार अन्य सभी को अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करने के लिए।

DELHI POLICE


FRIEND POLICE

The Constitution of India (Poetic) | Book Launched | Friend Police



CP Delhi launched a book "The Constitution of India (Poetic)", written by Shri S.K. Gautam, Spl. CP (SPUWAC, SPUNER & Senior Citizen Cell). The book has 237 verses incorporating essence of Indian Constitution. 

उत्तराखंड में 13 दिवसीय एस.एल.आर प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास | Friend Police

 प्रेस नोट, उत्तराखंड राज्य में 13 दिवसीय एस.एल.आर प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास पूर्ण करने के उपरांत आज दिनांक 15 जनवरी 2023 को उत्तराखंड राज्य को 67 स सशस्त्र होमगार्ड्स जवान प्राप्त हुए। इस प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास की समाप्ति के अवसर पर दिनांक 15 जनवरी 2023 को श्री केवल खुराना पुलिस महानिरीक्षक/ कमांडेंट जनरल होमगार्ड्स के द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान थानों में शस्त्र प्रशिक्षित होमगार्ड को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री अमिताभ श्रीवास्तव, डिप्टी कमांडेंट जनरल होमगार्ड मुख्यालय, श्री एल एम जोशी, मंडलीय कमांडेंट होमगार्ड, कुमाऊं मंडल, श्री गौतम कुमार मंडलीय कमांडेंट गढ़वाल मंडल, राहुल सचान स्टाफ अधिकारी, मुख्यालय/ जिला कमांडेंट देहरादून, श्री निर्मल जोशी प्रशिक्षण अधिकारी/ जिला कमांडेंट रुद्रप्रयाग, श्री साहू ,पर्यवेक्षण अधिकारी होमगार्ड विभाग के अन्य अधिकारी/ कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर कमांडेंट जनरल महोदय द्वारा उत्कृष्ट फायरिंग प्रदर्शन करने वाले टिहरी जनपद के जवान श्री चतर लाल को तथा संपूर्ण प्रशिक्षण में सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले प्रथम 3 जवानों  महेश उनियाल , टिहरी गढ़वाल, अमन देहरादून, श्री जयपाल सिंह देहरादून को पुरस्कृत किया इसके अतिरिक्त अच्छी वर्दी में साज सज्जा के लिए श्री प्रकाश कुमार को नकद पुरस्कार दिया गया।

इन शस्त्र प्रशिक्षित होमगार्ड्स को पुलिस विभाग प्रशासन शासन जिलाधिकारी कार्यालय, तहसीलों, राज्य स्तरीय स्तरीय कार्यालयों ,प्रतिष्ठानों ,निगमों, विभिन्न राजकीय मेलों, राजकीय धरोहर स्थलों, निर्वाचन ड्यूटी में सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्र के साथ तैनात किया जाएगा श्री केवल खुराना पुलिस महा निरीक्षक/ कमांडेंट जनरल होमगार्ड के कुशल नेतृत्व में आगामी 3 माह तक शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास कराया जाएगा उक्त शस्त्र प्रशिक्षण एवं फायरिंग अभ्यास में होमगार्ड द्वारा उच्च मनोबल के साथ प्रतिभा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कमांडेंट जनरल महोदय द्वारा केंद्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण भी किया गया तथा संस्थान के सुधार हेतु दिशा निर्देश निर्गत किए गए। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित अधिकारी गणों का वॉलीबॉल मैच भी कराया गया।




जनपद पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस | Friend Police

 



जनपद पुलिस द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 74 वां गणतंत्र दिवस


उत्तराखंड पुलिस | एस.एस.पी. हरिद्वार समेत समस्त थाना/शाखा प्रभारियों द्वारा किया गया ध्वजारोह



आज दिनांक 26-01-23 को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस के अवसर पर एस.एस.पी. हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा क्वार्टर गार्द (पुलिस लाइन) में राष्ट्र ध्वज को सलामी🫡देते हुए ध्वजारोहण किया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक अपराध द्वारा पुलिस कार्यालय एवं जनपद के सभी थाना कार्यालयों में संबंधित प्रभारियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए संविधान की शपथ ली गई एवं मिष्ठान वितरण किया।